*कानपुर KDCAC मूकबधिर क्रिकेट टीम ने कानपुर KDCA F को हराकर खिताब जीता
      15 June 2023

मुजम्मिल
रक्तदान महादान, मूक बधिर मैच के मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा रक्तदान है जीवनदान

कानपुर डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 13-14 जून को 2023 को पालिका स्टेडियम में लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ से पहले आरोग्यधाम के संस्थापक आरआर मोहन एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने सभी खिलाड़ियों को शरबत फ्रूटी, बिस्कुट बांटकर किया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ हेमंत मोहन ने मैच की पहली गेंद खेलकर किया एवं विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसमें कानपुर KDCA C ने कानपुर KDCA F को आठ विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर कानपुर KDCA C ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कानपुर KDCA F ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। जवाब में कानपुर KDCA C की टीम ने 2 विकेट पर 92 रन बनाएं। *बेस्ट बॉलर प्रशांत बेस्ट बैट्समैन अमान खान* को दिया गया। प्रतियोगिता में 6 टीमों में ने भाग लिया। अंत में मुख्य अतिथि डॉ हेमंत मोहन, आरिफ मार्टिन, मोहम्मद वाहिद, राहुल निगम, कमल गुप्ता ने प्रतिभागियों को इनाम व मेडल देकर सम्मानित किया श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव व एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, महामंत्री आशीष बाजपेई और अंकुर श्रीवास्तव आयोजक सचिव ने अपनी उपस्थिति दर्ज की व सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व नकद पुरस्कार भी सौरव श्रीवास्तव की तरफ से प्रदान किया गया। ने कानपुर KDCA F को हराकर खिताब जीता।
Twitter