साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश
      16 June 2023

बिंदु पांडे
दिनांक 13 जून मंगलवार को कानपुर कैंट स्थिति नानाराव घाट में 17 यू0 पी0 कन्या वाहिनी , कानपुर की प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी के मार्गदर्शन में एन0सी0सी0 कैडेटों की उपस्थिति में देशव्यापी पुनीत सागर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुनीत सागर अभियान का उद्देश्य , स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की साफ - सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देना था। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दिये गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एन0सी0सी0 कैडेटों द्वारा पुनीत सागर कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों तक जल स्रोत के रख रखाव व पर्यावरण की स्वच्छता का संदेश दिया गया व एन0सी0सी0 कैंडितों को दिए गए सन्देश में जल का बचाव व रख रखाव , प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को कहा गया तथा विभिन्न नदियों एवमं जल स्रोतों का मितव्ययिता से उपयोग करने को कहा गया।
कार्यक्रम में कानपुर स्थिति विभिन्न एन0सी0सी0 वाहनियों के 249 से अधिक कैडेटों और 01 अधिकारी व 01 जी0सी0आई0 व 05 पी0आई0 स्टाफ ने प्रतिभाग किया। इस देशव्यापी अभियान के अंतर्गत एन0सी0सी0 कैडेटों द्वारा नानाराव घाट की साफ सफाई में 49 किग्रा0 कचरे को नगर निगम, कानपुर को पुनर्तन (रि - सायकिल) करने हेतु दिया गया।
Twitter