बिंदु पांडे |
|
*आरोग्यधाम चिकित्सकों ने कहा कि निरोग रहना है तो योग करना ही पड़ेगा*
*योगाभ्यास अनेकों बीमारियों को शरीर से भगाता है तथा मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है*
*योग दिवस पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए चिकित्सकों ने किया पौधे लगाने का आह्वान*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथ डॉक्टर हेमंत मोहन व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने ग्रीन पार्क में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त एम. लोकेश ,डीएम विशाख जी समेत हजारों लोगो की उपस्थिति में सपरिवार योगासन किया एवं कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योगासन अत्यंत आवश्यक है यदि मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है वह शरीर को निरोग रखना है तो योग जीवन शैली का भाग होना चाहिए। |
|
|