अपने वरिष्ठ को समय दे
      30 June 2023

बिंदु पांडे
साहित्यकार सहयोग संगठन के कार्यालय में #अपने_वरिष्ठ_को_समय_दें के अंतर्गत सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिसका आयोजन डॉ नारायणी शुक्ला जी ने किया ! मौका था नोयडा से पधारे आदरणीय श्री अशोक मधुप जी जिनका पूर्व में इस नगर से काफी गहरा संबंध था आपका आदर सम्मान अंग वस्त्र मोमेंटो शाल माला फूल से किया गया। श्रीमती डॉ गीता चौहान जी की अध्यक्षता और श्रीमती अनीता मौर्या के संचालन में गोष्ठी ने वन्दे भारत की गति पकड़ी लगभग 30 साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । शुरुवात के आधे समय तक संचालन अनीता मौर्या व् उसके बाद डॉ राधा शाक्य जी ने संचालन किया । गायत्री सिंह जी , गीता चौहान जी, हेमा पांडेय जी, राधा शाक्य जी, डॉ नारायणी शुक्ला जी, प्रतीक्षा तिवारी जी, मधु मोहिल जी, जया राजपूत जी आदरणीया अर्चना चौहान जी, सुनीता तिवारी जी, कमलेश शुक्ल कीर्ति जी, डॉ सुषमा सिंह सेंगर जी, श्री सुरेश गुप्त राजहंस, श्री राजेन्द्र तिवारी जी, श्री सुरेंद्र गुप्त सीकर जी, श्री रमेश आनंद आनंद जी, श्री वंश गोपाल बंश जी, श्री वर्मा जलज जी, श्री हरि लाल मिलन जी, श्री अशोक शास्त्री जी, डॉ प्रदीप अवस्थी जी, श्री अशोक बाजपेयी जी, श्री राघवेंद्र भदौरिया जी, श्री सुरेश साहनी जी, श्री देवेन्द्र सफल जी, डॉ अजीत शुक्ल जी, डॉ विनोद त्रिपाठी जी और लुल्ल कानपुरी जी व रत्नेश सिंह ने अपने काव्य पाठ किये ।साहित्यकार सहयोग संगठन की संस्थापक व् संयोजक डॉ सुषमा सिंह जी ने आभार व्यक्त किया! अंकिता वर्मा व् रीता तिवारी जी भी उपस्थित रहीं !
Twitter