राष्ट्रीय डाक्टर दिवस २०२३ समारोह
      05 July 2023

डाक्टर निरुपमा मिश्रा
कोविड काल में डाक्टरों के योगदान को सम्मानित करने के लिए इस बार राष्ट्रीय डाक्टर दिवस की थीम "Celebrating reselience and healing hands" रखी गई।इसी क्रम में लखनऊ में सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (ओ.पी चौधरी डेंटल वह नर्सिंग कॉलेज) में डाक्टरों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन हुआ जिसकी रुपरेखा निहारिका फाऊंडेशन नशा मुक्ति अभियान की संचालिका निहारिका सिंह ने तैयार की। आवासन एवं शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर जी के नशामुक्ति अभियान का इस अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें माननीय मंत्री जी मुख्य अतिथि थे। इसमें डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ डा निरुपमा मिश्रा भी आमंत्रित रही । उन्होंने उपस्थित डाक्टरों को डाक्टर दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की सलाह दी। अपनी व्यस्त दिनचर्या में सुबह पौष्टिक आहार लेना चाहिए अन्यथा फास्ट फूड और जंक फूड का सेवन बढ़ जाने से शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। माननीय मंत्री जी ने भी सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई क्योंकि यह भी कैंसर जैसी बीमारियों को न्योता देने के अलावा पूरे परिवार को नष्ट कर देता है। डाक्टर निरुपमा मिश्रा के अनुसार एक स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ डाक्टरों का होना जरूरी है इसके लिए उन्हें भी स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए।इस मौके पर डा निरुपमा मिश्रा समेत सभी डाक्टरों को चिकित्सा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस दिवस पर डा विधानचंद्र राय जिनके चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उनकी स्मृति में उनके जन्मदिन को नेशनल डाक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है, उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस प्रकार के कार्यक्रम से डाक्टरों को और अधिक समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। इसके लिए निहारिका सिंह और उनकी टीम बधाई की पात्र है।
Twitter