शिवाला में श्रीमद्भागवत कथाा
      12 July 2023

बिंदु पांडे
महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला में श्रीमद् भागवत कथा कानपुर 11 जुलाई उत्तर भारत का 163 वर्ष प्राचीन दक्षिण भारतीय प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला बैकुंठ मंदिर मैं परंपरागत श्रीमद् भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य योगेश महाराज ने आज मंदिर में उपस्थित श्रोताओं को नंद बाबा के यहां भगवान कृष्ण की बाल लीला का श्रवण कराया आचार्य सुखदेव जी द्वारा राजा परीक्षित जी को बताते हैं की भगवान कृष्ण ने जन्म लिया वसुदेव के यहां और पधारे गए नंद बाबा के नंद भवन में यह उनकी लीला ही तो है इस प्रकार मनुष्य के साथ कब कैसे क्या हो यह उसे तो पता नहीं होता लेकिन लीला उन्हीं के परम पिता परमेश्वर की होती है सुखदेव जी ने नंद बाबा के यहां आयोजित उत्सव में भाग लेने के लिए लालायित लोगों के अनादि होने का चित्रण परीक्षित से किया यह नंद गांव का सौभाग्य था कि साक्षात परमेश्वर बाल रूप में पालने में झूलते हुए उपस्थित लोगों को आनंद प्रदान कर रहे थे नंद भवन में बधाई बधावा हर तरफ बज रहा था लक्ष्मी जी उपस्थित हो गई थी कोई भी यहां पर याचक नहीं रह गया था सभी सभी दाता हो गए थे ऐसा लग रहा था मानो छीर सागर उपस्थित है अद्भुत धरा बिखर रही थी राजा कंस के भय से चिन्हित नंद बाबा मैं दूध गौ रस जी आदि दुग्ध उत्पादों को बर्तन में भरकर के रूप में कंस को भेंट देने चलें उसी समय स्वयं को सुंदर बना कर सजी-धजी पूतना कन्हैया की छठी मनाए जा रहे उत्सव में उपस्थित हुई पूतना यशोदा मैया के निकट पहुंच कर कहा तेरे पुत्र हुआ है यह कहते हुए उसने पालने में जगत धार कन्हैया को उठाकर आकाश में उड़ चली और सर्वशक्तिमान अंतर्यामी भगवान के बाल रूप को स्तनपान करना शुरू किया लीलाधारी ने कृष्ण स्तनपान करने के बहाने उस राक्षसी के प्राण खींच लिए और विशालकाय पूतना नियुक्त निष्ठ प्राण होकर वृक्षों पर गिर पड़ी पीठ के बल मृत्य पूतना के वृक्ष स्थल पर बाल के कान्हा को देखकर लोग भागकर उसके निकट पहुंच गए तरह-तरह के अनुमान व्यक्त करने लगे पूतना का दाह संस्कार करने पर चारों ओर फैली सुगंध के बारे में सुखदेव जी ने परीक्षित जी से कहा की हे राजन भगवान के स्पर्श मात्र से कल्याण हो जाता है उन्होंने पूछना को उसके पापों से मुक्त कर दिया आशय यह है कि जो लोग भगवान के हो जाते हैं भगवान भी उन्हीं के हो जाते हैं इसमें तनिक भी संशय नहीं है महाराज परीक्षित ने सुखदेव जी से पूछना कि कथा सुनकर गदगद हो गए व्यासपीठ का पूजन मंदिर अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी मुकुल एवं अभिनव नारायण तिवारी प्रबंधक परिवार द्वारा या गया कथा में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल केडी त्रिवेदी अशोक मिश्रा विक्रम पांडे राघव तिवारी धर्मा पवन तिवारी एडवोकेट आदि उपस्थित थे
Twitter