अस्पताल के बाहर में लगे कूड़े के ढेर, दुश्वारी झेल रहे मरीज
      17 July 2023

के के साहू
कानपुर । नगर निगम शहर में साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठान के दावे कर रहा है, मगर कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। शहर में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रमण बीमारियाें के फैलने का खतरा बना हुआ है।वही सिटी के बीचोबीच के पी एम अस्पताल के बगल में कूड़ा का अम्बार लगा है कूड़ा न उठाए जाने से लोगों व दवा लेने आये मरीजो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद नगर नगर निगम कर्मचारियों ने आधा अधूरा कूड़ा उठाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली लेकिन के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर कूड़े का उठान न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। इनसे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। बिरहाना रोड के पी एम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों खासकर मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सडकों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत कई बार नगर निगम से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने नगर निगम में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से कूड़ा उठान कर उसे नगर से दूर डलवाए जाने की मांग की है। जिससे नगर का वातावरण दूषित होने से बचा रहे। सारा कूड़ा सड़क पर पड़ा होने से मरीजो को दिक्कत हो रही हैं। नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। जिससे दुर्गंध आती है और मरीज दवा लेने आते हैं और बीमार पड़ जाते हैं।
Twitter