डाक्टर निरुपमा मिश्रा |
|
विश्व हिपेटाइटिस दिवस हर वर्ष २८ जुलाई को मनाया जाता है क्योंकि विश्व में हिपेटाइटिस जो लिवर की बीमारी है,इसकी वजह से हर वर्ष जानकारी और समुचित इलाज के अभाव में लाखों मौतें हो जाती हैं । ये ५ तरह के वाइरस से होता है -ए,बी,सी,डी और ई। ये साधारण तौर पर गंदे खान-पान , दूषित रक्त चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन लगाने से और इसी प्रकार के संक्रमण से लिवर में सूजन पैदा करके नुकसान पहुंचाते हैं। इनके बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं /नवजात शिशुओं को हिपेटाइटिस भी का टीका लगवाना चाहिए।साथ ही ख़ान पान संबंधित व अन्य सावधानी बरतना चाहिए। इनके लक्षण समय रहते पहचानने से जान बचाई जा सकती है।इसी की जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर इस दिवस को मनाया जाता है।इस वर्ष इसका उद्देश्य है" हम इंतजार नहीं कर रहे-" क्यों कि " एक जीवन एक लिवर-" है।इसी क्रम में लखनऊ में विशेषज्ञ डाक्टरों की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने जानकारी दी। साथ ही डा नीरज,डा निर्मला जोशी समेत लखनऊ के विशेषज्ञ डाक्टरों ने महत्वपूर्ण बातें बताई जिनके पालन करने से इस जानलेवा बीमारी को समय रहते इलाज किया जा सकता है और जान बचाई जा सकती है। इसी के साथ अन्य मौसमी बीमारियों जैसे दस्त के उपचार के लिए ओ.आर.एस घोल की उपयोगिता भी बताई गई। साथ ही किशोर किशोरियों में मोटापा वह इससे होने वाले बीमारियों के रोकथाम पर भी चर्चा हुई। यह इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की महिला विंग की लखनऊ शाखा के सौजन्य से आयोजित किया । इसके लिए डा निर्मला जोशी और डा निरुपमा मिश्रा बधाई के पात्र हैं |
|
|