DR. NIRVIKAR KATIYAR |
|
प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉO निर्विकार कटियार ने अपने अन्य शोध मित्रों के सहयोग से बहु प्रचलित आधुनिक IOT कैमरा की नई डिजाइन का प्रारूप बनाकर अति उपयोगी बनाने में सफलता प्राप्त की है जिसके लिए उन्होंने अपने इस अद्वितीय व प्रशंसनीय कार्य को अपने नाम करने के लिए भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय में पेटेंट भी फाइल कर दिया हैI
आपको बता दें कि इस IOT कैमरा की डिजाइन इस प्रकार विकसित की गई है कि यह स्मार्ट camera 360 डिग्री पर किसी भी गतिविधि को रिकॉर्ड कर डाटा, इस प्रणाली से जुड़े उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, कंप्यूटर इत्यादि को भेज देता हैI जिससे हम अपने घर ऑफिस या किसी संस्था / कारखाने पर बिना किसी की उपस्थिति या हस्तक्षेप के 24 घंटे नजर रख सकते हैं इस स्मार्ट कैमरा की खास डिजाइन से 4 की जगह 1 कैमरे को उपयोग कर रख रखाव अधिक खर्च में कमी की जा सकती है जिससे यह नवीनतम कैमरा भविष्य में बहुत उपयोगी और प्रचलित हो जाएगा I
डॉO कटियार अपने संस्थान में निदेशक के पद पर व ओपीजेएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश पाठक तथा अन्य शोध मित्र अपने अपने महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज के इस तकनीकी युग में नए आविष्कारों में अपना बहुमूल्य समय देकर एक के बाद एक सफलतापूर्वक शिक्षा जगत में अपना नाम सफलता की बुलंदियों में दर्ज कराया हैI इस अनुसंधान में डॉO कटियार के साथ PSIT के प्रोफेसर डॉO प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉO देशराज शाहू, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सुरुचि सिंह व इंडस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉO N. S. परमार व संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉO राकेश वर्मा ने 3D पद्धति से नई डिजाइन की तुलना का अध्ययन कर उसे बहुआयामी प्रारूप को डिजाइन कर अनुसंधान को सफल बनाने वह अपने बहुमूल्य समय व ज्ञान का योगदान देकर इस उत्कृष्ट कार्य को सफल बनाया है जिसके लिए डॉO कटियार सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हैंI
डॉO कटियार की रुचि शोध के नए पैमाने को बढ़ावा देने तथा अपना अधिकतम समय नई तकनीकी, खोज व शोध पत्र लिखने में व्यतीत करते हैं अब तक वह 10 पेटेंट हासिल कर चुके हैं और कंप्यूटर साइंस विभाग की अलग-अलग विषयों की 8 किताबों की रचना कर चुके हैं चुके हैं इन सभी के लिए उन्हें विज्ञान वाचस्पति, प्रज्ञा भारती तथा सर्वश्रेष्ठ कलात्मक और युवा तकनीकी निर्देशक द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैI डॉO निर्विकार कटियार छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ अपने अनुभवी व तकनीकों में महारत हासिल मित्रों के साथ मिलकर कई अन्य प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार व छात्रों के स्किल डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग में लाभ होगा कटियार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वासियों को देते हैं प्यार के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन, सिस्टम मैनेजर गौरव गुप्ता जी व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने भविष्य में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया I
|
|
|