इक्कीसवें विद्यालय स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर श्री हनुमान चरित्र कथा (सुंदरकाण्ड पाठ ) का भव्य आयोजन एवं भोज।
      13 August 2023

Rajeev Misra
दिनांक 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन की प्रधान शाखा, गुजैनी, कानपुर के पुष्पांजलि सभागार में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इक्कीसवें विद्यालय स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर श्री हनुमान चरित्र कथा (सुंदकाण्ड पाठ) का भव्य आयोजन किया गया। बहुख्यातिलब्ध ज्योतिष मर्मज्ञ, विद्यालय संस्थापक अध्यक्ष पंडित श्री के ए दुबे पदमेश ने विद्या दानम् महादानम् एवं सेवा ही धर्मों की पुनीत संकल्पना एवं चिंतन के साथ मानवता के बहुआयामी कल्याण एवं समग्र बौद्धिक विकास हेतु जीवन की अमूल्य निधि ज्ञान के प्रसार को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थान 'दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन गुजैनी की स्थापना सन् 2003 में की। तभी से वे अविराम, अथक एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्व और कर्तव्य का पालन करते हुए अन्य दो शिक्षण संस्थानो की स्थापना हंसपुरम् नौबस्ता, कानपुर में की है। उनके जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की ईश्वर से मंगल कामना की। इस पावन अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात् विद्यालय संस्थापक महोदय ने विद्यालय के भावी निदेशकों श्री मालव्य दुबे एवं श्री वेदांत दुबे की घोषणा की। तत्पश्चात् समस्त विद्यालय परिवार एवं भक्तजनों के प्रसाद एवं भोज की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक श्री के ए दुबे पद्मेश अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ दुबे, सी.ई.ओ. श्री सौमित्र दुबे, प्रधानाचार्या श्रीमती जया गौड़ (प्रधान शाखा गुजैनी), प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्स्ना मिश्रा (हंसपुरम् शाखा), प्रधानाचार्या श्रीमती क्षमा धवन (किड्स डी. पी.वी.एन.) समन्वयक श्रीमती एकता दुबे, श्रीमती अपर्णा दुबे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Twitter