जी एन के इंटर कॉलेज प्रांगण मे स्वतंत्रता दिवस व सांस्कृतिक समारोह
      16 August 2023

राजीव मिश्रा
जी एन के इंटर कॉलेज प्रांगण मे स्वतंत्रता दिवस व सांस्कृतिक समारोह। जीवन मे अगर सफल होना है तो अपनो से बड़े का सम्मान करना चाहिये, क्योकि उनके पास अपना अनुभव होता है। यह बात जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने स्वतंत्रता दिवस व सांस्कृतिक समारोह के दौरान कही, उन्होने यह भी कहा कि हम चाहे जितना शिक्षित हो जाये लेकिन माता पिता व गुरू हमेशा सम्मान करना चाहिए। जी एन स्कूल सोसाइटी के अन्तर्गत जी एन के इंटर कॉलेज, जी एन के विद्या मंदिर व जी एन के सरस्वती शिशु मंदिर के आयोजित स्वतंत्रता दिवस व सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। बच्चो ने भाषण, गीत, कविता व नृत्य को देखकर बच्चो ने जमकर लुत्फ उठाया। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया।
आये अतिथियो का परिचय जी एन के विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने कराया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता शशि मेहरोत्रा ने किया।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जी एन के इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुघा सिह, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला,रवि कुमार, अजीत सिह, जयंत कुमार, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार,दीप शिखा चौहान आदि शिक्षक व शिक्षकाओ ने शिरकत किया।
Twitter