धार्मिक, सामाजिक , मानसिक कुरीतियों से आजादी पाना ही असली स्वतंत्रता दिवस मनाना है
      16 August 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
इस १५ अगस्त हमने ७७वे स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न किए पर बहुत सी सामाजिक और आर्थिक कुरीतियों से अभी आजादी न मिलने की वजह से अभी देश उस मुकाम पर नहीं पहुंचा है जहां उम्मीद थी । फिर भी देशवासियों में जज्बा कायम है ।योगी जी की पहल पर मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित कार्यक्रम इसी जज्बे को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल है।इसी क्रम में डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ और उनकी टीम ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें मैक कान्वेंट स्कूल लखनऊ और सेंट ऐंजलिओस कालेज के बच्चों ने भाग लिया।इस थीम पर चित्रकारी, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता कराने के लिए प्रिंसिपल श्रीमती क्षमा और श्रीमती सुमन उपाध्याय बधाई के पात्र हैं।विजयी बच्चों को डा निरुपमा मिश्रा ने मेडल और ट्राफी बांटे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।हर वर्ष की तरह इस बार भी डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में खून की जांच करके आयरन की गोलियां बांटी। स्टाफ तान्या ने देशभक्ति गीत गाये। निशांत मिश्र पुत्र डा निरुपमा मिश्रा ने स्वतंत्रता के मायने बताये ।इसप्रकार के आयोजन देशवासियों और भावी पीढ़ी में सकारात्मक बदलाव लाते हैं ऐसा डा निरुपमा मिश्रा का मानना है।
Twitter