समर्थ भारत संगठन के द्वारा हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया
      20 August 2023

बिंदु पांडे
हरियाली तीज के उत्सव पर समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी जी ने हरियाली तीज उत्सव बाराबंकी की समर्थ नारियों के साथ मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्रीमती सीमा सिहं जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रंगार अर्पित किया गया।।
श्री गौरी शंकर जी की सपरिवार पूजा की गई । कार्यक्रम बाराबंकी नगरपालिका के सभागार में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ गणेश वन्दना पर नृत्य की प्रस्तुति सुहानी ने किया। सुहानी ने अष्टमरदॅनी के गाने पर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद सुहानी और पंछी ने हल्का दुपट्टा राधा तेरा मूह दिखे के गाने पर एक सुंदर प्रस्तुति सबके सामने प्रस्तुत किया उसके बाद बाराबंकी की अवधि कजरी,भोजपुरी कजरी, कजरी ,सावन के लोकगीतों,झूला,और फिल्मी 70 के दशक तक के गीतों की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित समर्थनारियों का मन लुभा लिया।गीतो की प्रस्तुति श्रीमती अल्का मिश्रा, किरन तिवारी , अर्चना मिश्र, मंजू गुप्ता, नीरा सिन्हा, बिन्दू पांडेय , मीनू सोनी, पुष्पलता, सीमा रस्तोगी, अक्षत तिवारी व अन्य महिलाओं द्वारा की गई । साथ लोक गीतों पर नृत्य और फिल्मी लोक नृत्य की प्रस्तुति सामूहिक रूप से की गई।फिल्मी गानो में *पीतल की मोरी गागरी, बदरा छाये के झूले पडगये हाय*व अन्य पुराने गानो पर प्रस्तुति ने सबको झुमा दिया।नृत्य प्रस्तुति में अलका मिश्रा नीरा सिन्हा अर्चना मिश्रा सीमा रंजू सिंह रेखा श्रीवास्तव सुषमा रस्तोगी सिद्धि पांडेय आदया तिवारी की भागीदारी रही।
वहीं कार्यक्रम में लकी ड्रा श्रीमती रंजू सिहं व सना सिद्दकी जी द्वारा किया गया जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट अलका मिश्रा जी ने जीता।
वही हरियाली तीज क्वीन का प्रथम पुरस्कार और ताज पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा जी द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती अलका रस्तोगी जिसमे श्रंगार और सवाल जवाब मे प्रथम श्रेणी रही वही हरियाली क्वीन का पुरस्कार श्रीमती आकांक्षा रस्तोगी जी ने जीता।वहीं सोलहश्रंगार का पुरस्कार श्रीमती सरोज श्रीवास्तव जी ने जीता। आयी हुई समस्त समर्थनारियों को संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी जी द्वारा श्रंगार और तोहफे उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
श्रीमती किरन तिवारी जी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा जी सीमा जी,बिन्दू पाण्डेय जी,मीना जी समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
Twitter