मुजम्मिल |
|
कल्याणपुर में महिला से लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार।
कानपुर।
कल्याणपुर पुलिस द्वारा गत 21 तारीख को आवास विकास -1,पनकी रोड से महिला से 80,000 रुपए की लूट करने वाले दो शातिरों को धर दबोचा गया।
मामले की विस्तार से बात करें तो सत्यम विहार निवासी विनीता द्वारा 21 तारीख को कल्याणपुर थाने में सूचना दी गई की बैंक से घर जाते वक्त 2 अज्ञात बाइक सवार उसके हाथ से एक थैला छीनकर भाग गए जिसमे 80,000 रूपये, एक सैमसंग मोबाइल तथा 2 पासबुक थीं।सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर एवं थाना तथा सर्विलांस टीम गठित कर लुटेरों को ढूंढाई चालू कर दी गई जिस क्रम में दोनों लुटेरों को मकदीखेड़ा रोड के शराब ठेके के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा अपनी पहचान ईदगाह कॉलोनी निवासी अरविंद एवं गुरुचरण के रूप में बताई गई।लुटेरों ने ये भी बताया की लूटी हुई धनराशि बराबर से बांटकर तथा मोबाइल और पासबुक रख कर थैला कंपनीबाग के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।इस धनराशि से गुरुचरण द्वारा तत्काल 12000/- रुपए पीएनबी की गोंडा शाखा के अपने खाते में डाल दिए गए थे जिसको सीज कराने की कार्यवाही पुलिस द्वारा जारी है।अभियुक्तों द्वारा ये भी बताया गया कि 18 तारीख को अभियुक्तो द्वारा कर्रही, बर्रा के बीओबी की शाखा में धनराशि जमा करने आए एक व्यक्ति से भी 45000 रूपये की लूट की गई थी जिसे खर्च करने के पश्चात 5200 रुपए शेष बचे हैं।इसी क्रम में बताते चलें कि अभियुक्त राजेश पर बलात्कार सहित अन्य धाराओं में पूर्व में 4 मुकदमें तथा अभियुक्त गुरचरण पर पूर्व में 21 मुकदमें दर्ज हैं।थानाध्यक्ष धनंजय पांडे द्वारा बताया गया की अभियुक्तों के पास से 1 मोबाइल फोन,2 पासबुक तथा 73,200 रुपए नगद बरामद हुए हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए डीसीपी पश्चिम द्वारा 25000 के इनाम की घोषणा की गई। |
|
|