राष्ट्रीय खेल दिवस, ओनम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं और पुरस्कार वितरण समारोह
29 August 2023
डा निरुपमा मिश्रा
बच्चों में बढ़ते मानसिक तनाव और शारीरिक निष्क्रियता का गहरा संबंध है। जहां एक ओर मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से बच्चे अंतर्मुखी होकर तनावग्रस्त हो रहे हैं वहीं स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। इसके लिए बच्चों में कलात्मकता बढ़ाने पर डा क्षमा प्रिंसिपल मैक कान्वेंट इंटर कालेज सरोजिनी नगर लखनऊ का जोर है। इसी क्रम में उन्होंने बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता और राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की।साथ ही बच्चों को कृष्ण आदि के रूप में सजने पर भी पुरस्कार रखें। इन्हें वितरित करने के लिए डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के उद्देश्य को बताया और बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया।साथ ही सबको आगामी त्योहारों की बधाई दी। बच्चों ने बहुत ही सुन्दर बैंड प्रस्तुति के साथ डा निरुपमा मिश्रा का स्वागत किया। डाक्टर निरुपमा ने भी उन्हें हम होंगे कामयाब गीत गाने को कहा जो बच्चों ने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों में इस प्रकार की कलात्मकता बढ़ाने ने लिए मैक कान्वेंट कालेज की स्टाफ और प्रिंसिपल तथा संस्थापक श्री इलियास बधाई के पात्र हैं।