बिंदु पांडे |
|
कानपुर का स्वरूप कैसा हो और यहां के निवासी अपने शहर को किस रूप में देखना चाहते हैं और किस प्रकार कानपुर महानगर रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, पर्यटन विकास, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्टार्टअप, आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक केंद्र इत्यादि के रूप में स्थापित हो सकता है l
नव कानपुर के इस स्वरूप को साकार करने हेतू मुस्कुराए कानपुर संस्था के अंतर्गत कानपुर के स्वयंसेवी संगठन एवं समाजसेवी सम्मिलित रूप से साथ आए हैं l विजन कानपुर: समाजसेवी संगठनों की भूमिका विषय पर जय नारायण विद्या मंदिर के सभागार में कार्यशाला का शुभारंभ विजन कानपुर 2047 के समन्वयक डॉ सुधांशु राय, लाइफस्टाइल कोच डॉ कविता अरोड़ा, समाजसेवी अनिल गुप्ता, डॉ हेमंत मोहन, डॉ अमित मिश्रा, डॉ सीमा निगम एवं डॉ पूजा श्रीवास्तव ने किया
ब्रांड एंबेसडर एवं संस्थापक मुस्कुराए कानपुर डॉ सुधांशु राय ने बताया कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 में कानपुर का स्वरूप कानपुर के निवासियों की कल्पना के अनुसार बनाना एवं कानपुर शहर में हैप्पीनेस को विकसित करना ही हमारा उद्देश्य है l
मुख्य अतिथि डॉ कविता अरोड़ा ने कहा हमारा कार्यक्षेत्र समाज के हर अंग को समावेश करते हुए होना चाहिए तभी हम खुशहाल कानपुर की कल्पना कर सकते हैं l
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनिल गुप्ता ने कहा शहर में हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व समाज का विकास करना भी होना चाहिए l
विशिष्ट अतिथि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अमित मिश्रा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर जोर दिया l
विशिष्ट अतिथि अभिनव सेवा संस्थान की कोऑर्डिनेटर डॉ सीमा निगम ने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को और बढ़ावा देने को कहा l
अध्यक्ष वरिष्ठ होम्योपैथी डॉ हेमंत मोहन ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की अवधारणा शहर को एक नया स्वरूप प्रदान कर सकती है l
विशिष्ट अतिथि डॉ पूजा श्रीवास्तव ने कहा हम सभी सामाजिक संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर आकर कार्य करने की जरूरत है l
नवाचार शिक्षक के रूप में माने जाने वाले कौस्तुभ ओमर ने अपने निर्देशन में बनी अटल टिंकरिंग साइंस लैब को प्रदर्शित किया l
डॉ आरती मोहन ने महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिए विशेष रूप से कार्य करने को कहा l
एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक नीलोफर जमीर ने कहा कि आने वाला समय एडवेंचर स्पोर्ट्स का है l
इस अवसर पर ग्रेस इंडिया ग्रुप के परविंदर सिंह संधू सुजाता अरोड़ा और मनीष दयाल ने कला एवं संस्कृति को कानपुर का अभिन्न अंग बताते हुए अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन निश्चित अंतरालों पर करते रहने को कहाl
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। |
|
|