हिंदी देश की संस्कृति एवं समृद्धि का प्रतीक
      15 September 2023

निधि कश्यप
दिनांक १४/०९/२०२३, हिन्दी दिवस के अवसर पर पी0पी0एन0 महाविद्यालय कानपुर के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अनूप कुमार सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा मनुष्य जाति की वाचिक सभ्यता एवं भावनात्मक एकता का प्रतीक है।

हिन्दी भाषा देश की संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है। अतः हिन्दी भाषा के उन्नयन हेतु संकल्पवृत्ति के साथ अनवरत सार्थक प्रयास करना होगा। विभाग के अन्य शिक्षकों ने हिन्दी की महत्ता एवं अन्य विषयों पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 निधि कश्यप, प्रो0 मधुरबाला यादव,डॉ0 अनूप कुमार सिंह,डॉ0 दिनेश कुमार यादव एवं अन्य शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Twitter