पप्पू लाल कीर |
|
8 अक्टूबर को तुलसी साधना शिखर पर हो रहे विशाल महिला सम्मेलन की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु संयोजक शंकर जी के सानिध्य में तेरापंथ सभा भवन कांकरोली में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभाग संयोजिका मधु जी चोरड़िया ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित बहनों को विभिन्न कार्य सौंपे गए। महिला सम्मेलन में राजसमंद रेलमगरा आमेट कुंभलगढ़ नाथद्वारा खमनोर कुंवारिया फतेहनगर मावली भींडर कानोड़ वल्लभनगर आदि क्षेत्रों से ढाई हजार बहनों को लाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में तय हुआ कि कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वीरांगनाओं की प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट व स्वदेशी उत्पादों की स्टाल आदि रहेंगे। सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों में महिलाओं की भूमिका व महिलाओं की समस्या व समाधान पर विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला जाएगा । साथ ही चर्चा सत्र भी रखा जाएगा। बैठक में लगभग 30 बहिने उपस्थित थी। |
|
|