किशोरावस्था में यौन शिक्षा -कितनी उचित,कितनी अनुचित
      18 October 2023

डाक्टर निरुपमा मिश्रा
IMA लखनऊ की state level refresher CME के मौके पर डा.निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ भी वक्ता के तौर पर आमंत्रित रही।इस अवसर पर उन्होंने किशोर-किशोरियों में यौन शिक्षा के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में सबसे ज्यादा किशोरियों में प्रेग्नेंसी व यौन अपराध अमेरिका में दर्ज है। वहां 84% अभिभावकों का मानना है कि समुचित यौन शिक्षा ही इसका उपाय है। वहीं हमारे यहां भी पिछले दिनों विधि मंत्रालय ने उम्र के अनुसार यौन शिक्षा की सिफारिश सरकार से की है। यह भी आंकड़े बताते हैं कि समुचित यौन शिक्षा से STD और AIDS जैसी बीमारियों की दर किशोर-किशोरियो में आधी हुई है। इसलिए इस दिशा में माता पिता, टीचर्स, मीडिया और धार्मिक नेता , डाक्टरों,सभी को समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाये जिससे वे आने वाली पीढ़ी का सही मार्गदर्शन कर उन्हें किशोरावस्था की समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार हो।यह जानकारी डा निरुपमा मिश्रा ने अपने व्यक्तव्य में साझा किया जिसे सभी उपस्थित गणमान्य डाक्टरों ने सराहा और इस दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करने को सभी से कहा।‌‌इसअवसर पर लखनऊ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चैरिटेबल ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ जिसमें इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में लखनऊ के प्राइवेट और सरकारी डॉक्टरों ने शिरकत की।
Twitter