महिमा |
|
उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना (डिजिशक्ति मिशन) के अंतर्गत एस. एन. सेन बालिका महाविद्यालय में दिनाँक 16/10/2023 से दिनाँक 18/10/2023 तक वर्ष 2022 में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए |
कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा क्षेत्राधिकारी कानपुर मंडल श्री रिपुदमन सिंह, महाविद्यालय सचिव श्री पी. के. सेन, प्राचार्या प्रो. सुमन तथा संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन जी के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया | मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह के माध्यम से विधिवत् स्वागत करते हुए प्राचार्या महोदया ने उनका कोटि कोटि आभार व्यक्त किया | श्री रिपुदमन सिंह जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्मार्टफोन के स्मार्ट उपयोग करने का महत्व बताया | महाविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी ने महाविद्यालय शिक्षिकाओं को उनकी उत्साहपूर्ण कार्यशैली के लिए बधाई दी| वितरण के प्रथम दिवस 16/10/23 को प्राचार्या प्रोफेसर सुमन तथा सचिव श्री प्रोबीर कुमार सेन जी ने 147 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए | दूसरे दिन दिनांक 17/10/23 को प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर श्री गोपाल शर्मा जी तथा श्री सुरेश शर्मा जी ने 216 छात्राओं को स्मार्टफोन दिए | कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 18/10/23 को लगभग 200 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए| त्रिदिवसीय कार्यक्रम प्रोफेसर सुमन के निर्देशन में , प्रो. निशी प्रकाश एवं कैप्टन ममता अग्रवाल के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | समस्त शिक्षिकाओं ने अपनी ड्यूटी के अनुसार कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया | |
|
|