तकनीकी सशक्तिकरण से अब यू पी का प्रत्येक छात्र होगा स्मार्ट
      28 October 2023

बिंदु पांडे
दिनांक २७/१०/२०२३ को डी०जी० पी०जी० कॉलेज,कानपुर में २०२२-२३ की उत्तीर्ण बीए तृतीय वर्ष की ५०६ छत्राओं को मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी की छात्र /छात्राओं को फ़्री स्मार्ट फ़ोन वितरित योजना के तहत प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी द्वारा वितरण किया गया।प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में जानकारी दी की जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लांच की गई है।इस योजना के अंतर्गत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान की जाएगी। इन टेबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टेबलेट के माध्यम से नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।
स्मार्ट फ़ोन वितरण में प्रो अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो वंदना निगम ,प्रो पप्पी मिश्रा,प्रो सुचेता शुक्ला ,प्रो अंजली श्रीवास्तव ,प्रो रचना प्रकाश ,ओएसएडी श्री कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव,श्री नीलेश श्रीवास्तव, लेखाकार श्री दीप नारायण द्विवेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Twitter