करवाचौथ की शुभकामनाएं
      04 November 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
करवाचौथ सुहागिनों का एक बड़ा ‌‌उत्सव माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत करके चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करतीं हैं। आजकल पति भी व्रत में सहभागिता रखते हैं जो उनके प्रगतिशीलता का परिचायक है। धार्मिक मान्यताओं के अलावा यह महिलाओं में अपने आप को सजाने का भी अवसर देने के अलावा सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं। महिलाएं इसी बहाने समूह में पूजा करतीं हैं,छत पर चांद देखने के लिए भी परिवार एकत्र होकर पारस्परिक सौहार्द को बढ़ावा ही देते हैं। डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ इस प्रकार त्योहारों को मनाने की पक्षधर हैं जो आपसी सहयोग बढ़ाते हुए हमारी परंपरा के समृद्ध होने के द्योतक हैं। हालांकि डा निरुपमा मिश्रा महिलाओं को अपनी क्षमता -नुसार ही व्रत करने की सलाह देती है क्योंकि कई बार पानी की कमी से डिहाइड्रेशन आदि की समस्या हो जाती है। ऐसे में अपने डॉक्टर के सलाहनुसार ही उपवास करना उचित है ऐसा डा निरुपमा मिश्रा का मानना है।
Twitter