तूफान गेम का हुआ आगाज
      25 November 2023

बिंदु पांडे
तूफान गेम का हुआ आगाज। जनपद बाराबंकी- दिनांक 22.11.2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में तूफान गेम के अंतर्गत 120 नन्ही कली का जिला स्तरीय खेल में आज सेमीफाइनल गेम कराया गया, यह गेम नंदी फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित नंदी कली प्रोजेक्ट के द्वारा बाराबंकी के चार ब्लॉकों जिसमें (रामनगर सूरतगंज निंदूरा एवं देव ब्लIक) से प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक विद्यालय की 120 बच्चियों जिन्हें हम नन्ही कली के नाम से पुकारते हैं का सिलेक्शन जिला स्तरीय तूफान गेम के लिए हुआ जिसमें चार प्रकार का गेम शामिल है,1- शटल रन
2- स्टैंडिंग लॉन्ग जंप
3-एंडोरेंस और
4- 50 मी0 स्प्रिट रन,
उपरोक्त खेल में जो बच्चे फाइनल में सिलेक्टर होंगे वह नन्ही कली नेशनल लेवल पर जाएगी। तूफान गेम का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदरणीय नेहा मैडम, सीओ सिटी श्रीमती बीनू सिंह एवं ए.एस.पी श्री आशुतोष मिश्रा जी के द्वारा बैलून को हवा में उड़ते हुए एवं रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान सभी गेस्ट ने नन्ही कलियों को ढेर सारा बधाई और आशीर्वाद दिया साथ ही मोटिवेट भी किया कि नेशनल लेवल के लिए अधिक से अधिक बाराबंकी से यह बच्चियों खेलें इस आशीर्वाद के साथ तूफान गेम का शुभारंभ किया गया
यह प्रोग्राम श्रीमती सितारा प्रोग्राम ऑफिसर नंदी फाउंडेशन के निर्देशन तथा मिस सुहासिनी पामो स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ऑफिसर हैदराबाद के नेतृत्व में कराया गया जिसमें नदी काली प्रोजेक्ट से श्री गणेश शर्मा, मोहिनी मौर्य, साधना यादव , प्रतिभा सिंह, एवं समस्त कम्युनिटी एसोसिएट का सराहनीय सहयोग रहा।
Twitter