"स्वीप-मतदाता
      27 November 2023

बिंदु पांडे
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "स्वीप-मतदाता जागरूकता अभियान" के अंतर्गत एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज, कानपुर के हिंदी विभाग और अंग्रेजी विभाग ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्या प्रोफेसर सुमन सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ,सचिव श्री प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन और समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर निशि प्रकाश ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वीप-नोडल अधिकारी, प्रमुखअनुशासक प्रोफेसर ममता अग्रवाल एवं मतदान केंद्र प्रभारी प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ने प्रतियोगियों के निबंध का मूल्यांकन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने उद्बोधन में कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के अभ्यास से सार्वजनिक धन की बचत की जा सकती है, प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों पर पड़ने वाले तनाव को कम किया जा सकेगा। सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वन होगा तथा चुनाव प्रचार की बजाय विकास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न प्रशासनिक सुधार किया जा सकेंगे। कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेज़ी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा गुप्ता और हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रेशमा ने किया। आभार ज्ञापन शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ने किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं। अँग्रेज़ी विभाग में प्रथम स्थान अदिति ओझा, द्वितीय स्थान दिव्यांशी शर्मा और तृतीय स्थान महिमा यादव को प्राप्त हुआ। हिंदी विभाग में प्रथम स्थान प्रगति त्रिवेदी, द्वितीय स्थान कीर्ति सेंगर तथा तृतीय स्थान कोमल गौड़ को प्राप्त हुआ।
Twitter