आकांक्षा अवस्थी |
|
दिनांक 02.12.2023 को डाक्टर वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर में सखी केन्द्र द्वारा आयोजित बैलेंस फॉर बेटर फ्यूचर अभियान के तहत महिला हिंसा को खत्म कर जेण्डर इक्वलिटी को समाज में कैसे लाए और इसमे हमारी क्या भूमिका हो सकती है। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डाक्टर पूनम मदान तथा नीलम चतुर्वेदी (महामंत्री) सखी केन्द्र के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल्ति कर किया गया इसके बाद प्राचार्या जी ने नीलम चतुर्वेदी तथा सखी केन्द्र से आई डॉक्टर आशा त्रिपाठी, प्राची तथा टीम के सभी सदस्यों का सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीलम चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय मे जेण्डर इक्वलिटी को महत्व दिये जाने की आवश्यकता है तथा इस कार्य में सभी आम लोगों को अपनी-अपनी भूमिका अवश्य निभानी चाहिए उन्होनें ये भी कहा कि महिला हिंसा को खत्म करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम मे तीन मिनट का स्पीच कम्पटीशन आयोजित किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
शॉर्ट वीडियो क्लिप के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
श्लोगन कम्पटीशन के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार को प्राप्त हुए। पोस्टर कम्पटीशन का मूल्यांकन मोनिका निरंकारी, नाजिश खान तथा कनीज फातिमा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीमा मिश्रा ने किया। इस कार्यकम में शिक्षक प्रशिक्षक डॉक्टर अरुणा बाजपेई, डॉक्टर अनिता शर्मा, प्रोफेसर पूनम गुप्ता, प्रोफेसर आशीष कुमार, प्रोफेसर शिप्रा मिश्रा, प्रोफेसर सरला मन्ध्यान, प्रोफेसर अनिरूद्ध यादव, नेहा शुक्ला, जसनीत कौर, ज्योति सेंगर, अंकिता त्रिपाठी, निधि, धीरज आदि उपस्थित रहे। |
|
|