दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को 52-52 लाख रुपए दिए गए
      03 December 2023

दिलीप कुमार मिश्रा
टीचर सेल्फ केयर टीम ने 5 दिवंगत शिक्षक के आश्रितो को 52-52 लाख रूपये देकर एक अनूठा कार्य किया है। यह बात संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार वर्मा ने पत्रकारो से बातचीत मे कही है, उन्होने यह भी बताया कि नवंबर माह में 5 दिवंगत शिक्षको के आश्रितो को 11दिन मे 52 -52 लाख रूपये की सहायता दिया है। वर्तमान समय मे 2 लाख 4 हजार शिक्षक जुड़कर यह कार्य कर रहे है। इसमे सक्रिय सदस्यो को ही यह सुविधा दी जा रही है जो शिक्षक अपने दिवंगत शिक्षक साथियो को मात्र 35 रूपये की मदद करते है। इस माह शिक्षक कमल जीत सिह पीलीभीत,संतोष कुमार सिह सुल्तानपुर, प्रभात पराशरी बरेली,राम शरन बहराइज,सत्य प्रकाश आजमगढ के परिवार को सहयोग की अपील की गई थी, सभी के सहयोग से प्रत्येक परिवार के सदस्यो को 52 लाख रूपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई, जिससे दिवंगत शिक्षक के परिवार को बहुत बड़ा सहारा मिला। हमारा लक्ष्य 10 लाख शिक्षक व शिक्षकाओ को एक मंच पर लाने का है। जिससे मात्र 10 रूपये लेकर एक करोड रूपये की धनराशि दी जा सके। 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज के शिक्षक विवेकानन्द आर्य, महेन्द्र कुमार, सुदेश पाण्डेय व संजीव ने मिलकर की थी । अब तक संस्था के सदस्यों द्वारा 137 दिवंगत शिक्षकों के परिवार के सदस्यो को 35 करोड़ 51 लाख रु से अधिक की मदद की जा चुकी है।
सुनील कुमार वर्मा ने अपील की कि बेसिक,माध्यमिक शिक्षा के सभी शिक्षक/अनुचर, डायट प्रवक्ता टीएससीटी के सदस्य बनकर सहयोग अवश्य करें और अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ पुण्य का कार्य में भागी बनें। वार्ता में संस्था के सदस्य चंद्रिका प्रसाद तिवारी, जितेंद्र कुमार, विशाल यादव तथा अनुरुद्ध तिवारी शामिल रहे।
Twitter