आकांक्षा अवस्थी |
|
जिला प्रशासन, पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति और विशेष रूप से मंडलायुक्त अमित गुप्ता की एक नई सोच से कानपुर अपने ऐतिहासिक और रमणीय स्थलों की जानकारी कानपुर दर्शन के माध्यम से नए-नए पर्यटकों को निरंतर दे रहा है l
मंडलायुक्त अमित गुप्ता का मानना है कि किसी भी शहर के इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी वहां पर रहने वाले जनमानस और विशेष रूप से विद्यार्थियों को अवश्य होनी चाहिए जिससे उनके ज्ञान में तो वृद्धि होती ही है उनकी सोच भी सकारात्मक बनती है और साथ ही साथ रोजगार सृजन भी होता है lपर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय ने बताया कि पर्यटन से शहर को एक खुशनुमा माहौल मिलता है l उन्होंने बताया कि कानपुर दर्शन ने कानपुर के जनमानस में एक उत्साह पैदा किया है और वे अपने परिवार और ग्रुप के साथ कानपुर प्राणी उद्यान जंगल सफारी, कानपुर संग्रहालय ,बिठूर के पौराणिक स्थल, गुप्तकालीन भीतरगांव, निबिया खेड़ा और बेहटा बुजुर्ग के मंदिर, कानपुर बोट क्लब और घाटों के मनोहारी दृश्य को एक नई नजर से देखने को उत्सुक है l पिछले 10 दिनों से शुरू हुए कानपुर दर्शन में अब तक 500 से अधिक विजिटर कानपुर के मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गाइड के रूप में उन्हें कानपुर के इतिहास और संस्कृति की जानकारी अत्यंत रोचक और तथ्यों के साथ प्रदान की गई है l
कानपुर के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स के साथ भी संभावनाएं तराशी जा रही है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी पैकेज टूर के रूप में कानपुर दर्शन के माध्यम से शहर के पर्यटक स्थलों का भ्रमण हो सके l कानपुर दर्शन के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 8429525900 नंबर उपलब्ध कराया गया है और बहुत जल्द ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी l |
|
|