आकांक्षा अवस्थी |
लखनऊ विश्वविद्यालयके सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 30 छात्रों का चयन इंस्प्लोर कन्सल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ । ये सभी छात्र अधिकतम रू ( परफॉरमेंस के आधार पर ) प्राप्त करेंगे एवं संतोषजनक ट्रेनिंग के पश्चात अपनी योग्यता के आधार पर रू 6 LPA पर प्लेसमेंट भी प्राप्त कर सकेंगे ।
MBA(F&C)प्रॉफ़ मधुरिमा लाल निदेशक प्लेसमेंट में बताया कि विश्वविद्यालय में पूरे समय अब प्लेसमेंट हो रहे है । हमारे यहाँ जॉब के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की समस्या है ही नहीं । जो बच्चे जॉब के लिए आते है उन्मे से कई ऐसे है जिनके पास 3-4 नियुक्ति पत्र प्राप्त है । हम अपने छात्रों को बेहतर से बेहतर अवसर देते है कि वे अपनी योग्यता एवं रुचि अनुसार अपने जीवन के करियर का चुनाव करे । उसके लिए देश का सबसे मज़बूत हमारा प्लेसमेंट सेल अनेकों अवसरों के साथ हमेशा बना रहता है |
|
|