विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन
      12 January 2024

आकांक्षा अवस्थी
एस.एन. सेन बा.वि.पी.जी. कॉलेज सभागार में महाविद्यालय की 17वीं बटालियन यू.पी. गर्ल्स से जुड़ी एनसीसी शाखा तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल तथा महिंद्रा इंस्टिट्यूट के द्वारा 'स्वामी विवेकानंद जयंती' दिनांक-12/01/2024 को "राष्ट्रीय युवा दिवस" के अवसर पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वामी जी के विभिन्न प्रेरणादायी विचारों से संबंधित पोस्टर बनाएं जाने के साथ ही महाविद्यालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास में विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित फिल्म का भी प्रसारण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य वक्ता श्री अंकित त्रिवेदी व सुश्री अंजलि त्रिवेदी, प्राचार्या प्रोफेसर सुमन, रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर गार्गी यादव, एनसीसी कोष्ठ प्रभारी डॉ प्रीति यादव तथा महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका कैप्टन ममता ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां की चित्र व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या ने अपने संबोधन में बताया कि मानव जाति में युवा वर्ग सबसे ज्यादा शक्तिशाली है और भारत देश में सबसे ज्यादा युवा शक्ति है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को शक्तिशाली बनाने हेतु अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिसका लाभ लेकर देश के युवा स्वयं का व अंततः अपने देश व समाज का विकास कर सकते है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा के प्रति अपने आप को समर्पित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. गार्गी यादव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया|कार्यक्रम में डा प्रीति सिंह , डॉ मीनाक्षी व्यास ,डॉ शैल बाजपेयी डॉ प्रीता अवस्थी तथा अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Twitter