स्वप्निल तिवारी |
|
कानपुर, काकादेव में 3rd कानपुर आर्म रेस्लिंग प्रतियोगीता का आयोजन हुआ वही सुशील कुमार कानपुर आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि बड़ा हर्ष हो रहा है कि दो दिवसीय आर्म रेस्लिंग प्रतियोगीता का आयोजन 3 व 4 फरवरी 2024 को फिट एण्ड फैब " जिम काकादेव में हुआ।वही प्रतियोगीता में पुरुष व महिला वर्ग के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी,सर्टिफिकेट,गिफ्ट व नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया और विजेता खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगीता के लिए किया गया। संयोजक सचिव जीशान अहमद ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया।जाएगा वही रविवार को पुरुष वर्ग (राईट/लैफ्ट हैण्ड) में प्रतियोगीता हुई।विजेता के रूप में मेन्स (राईट हैण्ड) दिव्यांशु कुशवाहा,मनीष चतुर्वेदी व मेन्स (लैफ्ट हैण्ड) मनीष चतुर्वेदी,अबसार रहे इस प्रतियोगीता के दौरान महासचिव सुशील कुमार,रवि रावत,डॉ. गोपाल,विनय यादव,रजत सिहं,सचिन कपूर,ज़ीशान अहमद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। |
|
|