डॉ अवधेश दीक्षित, कैंसर विशेषज्ञ |
|
5 फरवरी, सोमवार को नारायना मेडिकल कॉलेज, पनकी, कानपुर मे विश्व कैंसर दिवस को आगे बढ़ाते हुये हम आयोजित कर रहे हैं कैंसर की स्क्रीनिंग और परामर्श का विशेष अभियान जिसमें सब कुछ नि:शुल्क है।
कानपुर के सबसे अनुभवी कैंसर विशेषज्ञ के परामर्श अनुसार MRI,CT Scan, Ultrasound, Xray, Scrap cytology,FNAC और ढेरों रक्त परीक्षण पूर्णतया निशुल्क हैं और कैंसर पता चलने पर उपचार व्यवस्था आवश्यकतानुसार।
तम्बाकू पान मसाला सेवन कर्ताओं के लिये विशेषज्ञों की मनोवैज्ञानिक सलाह और दवायें भी निशुल्क रहेंगी।
पान मसाले और गुटखा का विकल्प "अमृत" भी उपलब्ध रहेगा।
तंबाकू पदार्थों का प्रतीकात्मक दहन भी नारायना ग्रुप के चेयरमैन श्री अमित नारायन के नेतृत्व में किया जायेगा |
|
|