आकांक्षा अवस्थी |
|
लखनऊ विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के संरक्षण एवं दिशानिर्देशन में चल रहे अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 के पांचवे दिन की शुरुआत छात्रावास के अंतः वसियों के बीच बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ हुई। आज का दिन विशेष रूप से इनडोर गेम प्रतियोगिताओ को समर्पित किया गया ,जिसमें छात्र- छlत्रlओ के लिए अलग-अलग खेलो का आयोजन विश्व विद्यालय के नवीन परिसर, जानकीपुरम में किया गया lद्वितीय परिसर प्रभारी प्रोफेसर बीडी सिंह, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू जी ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l
सभी प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट की उपस्थिति ने न्यू कैंपस जानकीपुरम में इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक और सफल बनाया lडॉ. बी आर अम्बेकर हॉल में शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया हैl शतरंज प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बीरबल साहनी हॉल ने जीता और पुरुष वर्ग में हबीबुल्ला हॉल विजयी रहाl वही कैरम में सीएसए हॉल (महिला वर्ग) ने जीत हासिल की और हबीबुला हॉल ने पुरुष वर्ग में विजय प्राप्त कीटेबल टेनिस का अlयोजन नवीन परिसर स्थित जिम में किया गया l महमूदाबाद हाल डबल्स और सुभाष हाल लड़कों की श्रेणी में विजयी रहा और लड़कियों की श्रेणी में सिंगल और डबल्स दोनो में ही नेवीदिता हॉल विजयी रहाप्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू की देखरेख और मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम उचित दिशानिर्देशों के तहत आयोजित किये गये। |
|
|