वाद-विवाद और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
      09 February 2024

आकांक्षा अवस्थी
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के संरक्षण में लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट- 2024 के चौथे दिन हबीबुल्लाह हॉल में वाद-विवाद और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l संबंधित प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्रोफेसर आनंद विश्वकर्मा, डॉ. अनित्य गौरव और डॉ. सत्यकेतु रहे l वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था कृत्रिम-बुद्धिमता: शाप अथवा वरदान और पोस्टर मेकिंग का विषय आध्यात्मिक आधार पर विकसित भारत २०४७ रहा lवाद-विवाद प्रतियोगिता अंचल वर्मा, एचजेबी हॉल ने जीती जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता अंकित यादव, हबीबुल्ला हॉल ने जीती।इसी के साथ क्रिकेट का सेमी फ़ाइनल LUAA ग्राउंड में हुआ और लड़कियों का बैडमिंटन मैच स्टाफ क्लब इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किया गया।

सभी कार्यक्रम सुचारू एवम व्यवस्थित रूप से डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर संगीता साहू और चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह की देखरेख मे पूर्ण हुऐ। इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में प्रो मनीषा बनर्जी, डॉ राजेश्वर यादव, प्रो मनोज शर्मा, डॉ ओ पी शुक्ला, डॉ महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ मोहम्मद तारिक, डॉ अर्चना सिंह, डॉ मनीषा शुक्ला डॉ सक्षम श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Twitter