कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
      10 February 2024

राजीव मिश्रा
दिनांक 09-02-2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय महावारी के समय होने वाली परेशानियां एवं निदान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम विज द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुमन लता (प्रशिक्षण समन्वयक राष्ट्रीय जल जीवन मिशन) द्वारा छात्राओं को महावारी के समय होने वाली कठिनाइयां एवं परेशानियां को किस प्रकार दूर करें पर विस्तृत चर्चा की एवं महावारी के समय बाल न धोने, पूजा पाठ न करने, अचार न छूने से संबंधित भ्रांतियां का वैज्ञानिक पक्ष भी समझाया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. अनुपमा कुमारी द्वारा छात्राओं को बताया कि माहवारी / पीरियड्स एक सामान्य प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। जिस पर खुलकर बात करने में सभी को झिझक और शर्म महसूस होती है जिसके करण कभी-कभी कई समस्याएं उत्पन्न हो इतना विकराल रूप धारण कर लेती हैं कि जिनके कारण लड़कियां एवं स्त्रियां बहुत सारे गंभीर रोगों से भी ग्रसित हो जाती हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शुक्ला सहित लगभग 50 से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई।
Twitter