कहां है एचएसआरपी?
      10 February 2024

वरुण सुल्तानिया कानपुर।
कानपुर पुलिस भले ही आम नागरिकों के हजारों चालान प्रतिदिन करके ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्रण बनाने में लगी हुई है परंतु जमीनी हकीकत पर विभाग अपनी ही त्रुटियों को सुधारने में फिसड्डी साबित होता दिखाई दे रहा है।
उपरोक्त तस्वीर में एक इंडिका वाहन जो की पिंकी चौकी महिला पुलिस कानपुर को मिला हुआ है बिना एचएसआरपी धड़ल्ले से फर्राटा भरता दिखाई दे रहा है और प्रतीत होता है की विभाग भी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। इतना ही नहीं जानकारी प्राप्त करने पर यह भी पता चला कि वाहन का फिटनेस और बीमा भी समाप्त हो चुका है। अब देखना यह होगा कि कानपुर पुलिस के आलाधिकारी जो प्रतिदिन कानपुर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं,क्या अपने ही विभाग की त्रुटियों को दूर कर आम जनमानस के लिए एक सुद्रण उदाहरण पेश करेंगे या फिर पुलिस महकमा सिर्फ आम नागरिकों पर चालानात्मक कार्रवाई कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के अपने पथ पर अग्रसर है।
Twitter