वरुण सुल्तानिया कानपुर। |
|
प्रशासन द्वारा अपराधियों की रोकथाम तथा धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत हर घर कैमरा योजना में सुरक्षा उपकरण बनाने वाली मशहूर कंपनी सीपी प्लस ने भी अपनी भागीदारी करने की योजना बना ली है।
कंपनी के कानपुर परिक्षेत्र के प्रबंधक कपिल देव द्वारा इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त महोदय श्री अखिल कुमार से भेंट की गई। प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया कि समाज की सुरक्षा तथा संरक्षा को सुद्रण बनाने के लिए कंपनी द्वारा अपनी भागीदारी तय करते हुए तथा नागरिकों को इस योजना से जोड़ने को प्रेरित करने के लिए विभिन्न लुभावने ऑफर बाजार में लाए गए हैं जिसके अंतर्गत पूर्ण सीसीटीवी किट जिसका बाजार मूल्य लगभग 9000 रुपए है नागरिकों को 5990 रुपए में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही साथ अन्य स्कीमें भी लाई गई है जिसकी जानकारी प्रबंधक महोदय से बात कर प्राप्त की जा सकती है। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा विभिन्न स्कीमों में भाग लेने वाले प्रथम 1000 उपभोक्ताओं को विशेष पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कंपनी की विशेष पहल के लिए प्रबंधक महोदय को धन्यवाद प्रकट किया गया। |
|
|