स्वप्निल तिवारी |
|
भारती फाउंडेशन ने बेसिक स्कूल मुजासा मलिहाबाद ब्लॉक में मैथ एवं स्पेल विज़ार्ड प्रतियोगिता आयोजन किया। मलिहाबाद ब्लॉक के लगभग 46 स्कूलों से 65 बच्चों ने इस आयोजन में प्रतिभाग किया। जहां प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालय में से एक-एक विद्यार्थी अपने विद्यालय स्तर पर चुने जाने के उपरांत यहाँ ब्लॉक स्तर पर आये थे। कक्षा ५ के छात्रों को गणित का एवं कक्षा ८ के छात्रों को अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करना था।१ घंटे की समयावधि में यह प्रतियोगिता थी। सभी विजेता छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र के साथ साथ पुरुस्कार भी दिए एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं कलर किट वितरित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलिहाबाद खंड शिक्षा अधिकारी श्री पदम् शेखर मौर्य ने विजयी बच्चों एवं प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।स्पेल विजार्ड के विजेता प्रथम स्थान पर श्रृष्टि भारती बेसिक स्कूल महमूदनगर, द्वितीय स्थान पर श्रस्टिता गुप्ता जूनियर स्कूल रहीमाबाद एवं तृतीय स्थान पर आराध्या त्रिवेदी बेसिक स्कूल दौलतपुर रहा।मैथ्स विजार्ड में प्रथम स्थान पर शिवानी बेसिक स्कूल बुधड़िया,द्वितीय स्थान पर मोहम्मद खालिद प्राइमरी स्कूल शहजादपुर एवं तृतीय स्थान पर अभय पीएस गढ़ी संजरखा रहा।कार्यक्रम में मलिहाबाद बी.आर.सी के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी- बेसिक शिक्षा,ने भारती फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु और भी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं को आयोजित करने को कहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वतंत्र कुमार,सत्य प्रकाश पांडे, अनिल कुमार,फहीम बेग,अवधेश कुमार,प्रदीप द्विवेदी,शिखा सिन्हा एवं भारती फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक अल फुरकान खान एवं एकेडमिक मेंटर सुशांत अवस्थी,अश्वनी कुमार,जुनेद एवं गौरी सिंघल आदि उपस्थित रहे। |
|
|