दिलीप कुमार मिश्रा |
|
TSCT संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद तथा संस्थापक मंडल द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जिला संयोजक सुनील कुमार वर्मा के साथ TSCT कानपुर नगर की टीम ने दिवंगत शिक्षक के बर्रा 2 स्थित घर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की|
दिवंगत शिक्षक साथी स्वर्गीय अनिल कुमार के निवास स्थान बर्रा 2 पर TSCT जिला टीम के पदाधिकारियों और सक्रिय साथियों ने परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया | टीम ने आवश्यक प्रपत्र एकत्र कर प्रदेश टीम को सहयोग हेतु भेज दिये है।संस्थापक विवेकानंद ने भी दिवंगत शिक्षक के परिजनों से फोन पर वार्ता की और परिवार को सांत्वना दी। जानकारी के अनुसार स्व अनिल कुमार किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। काफी लंबे समय तक बीमारी से लड़ते हुए दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को दिवंगत हुए । अपने पीछे बूढी माँ,पत्नी, बेटा तथा दो बेटियां छोड़ गये। दिवंगत शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय सोना,कल्याणपुर,कानपुर नगर में कार्यरत थे। स्व०अनिल कुमार सितम्बर 2021 से TSCT से जुड़े थे तथा सक्रिय सदस्य थे।
TSCT परिवार ने अब तक 149 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 41 करोड़ 83 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग कर चुकी है। वर्तमान में मात्र 30 रुपए के सहयोग से प्रति दिवंगत परिवार लगभग 50 का सहयोग किया जा रहा है। इतना बड़ा सहयोग प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा पहली बार किया गया है,
प्रदेश के दो लाख साठ हजार से अधिक शिक्षक व कर्मचारी TSCT की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं ।
आगामी सहयोग 15/2/2024 से 25/2/2024 तक चलेगा, जिसमें स्व अनिल कुमार के परिवार का आर्थिक सहयोग होना सुनिश्चित हुआ।
स्थलीय निरीक्षण में TSCT जिला संयोजक सुनील कुमार वर्मा, जिला प्रवक्ता अनुरुद्ध कुमार तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप यादव, जिला सहसंयोजक संगीता कटियार,अंजू गुप्ता,अंजना बाजपेई,जितेन्द्र कुमार, प्रत्युष मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा,शशिकांत चौरसिया,वीरेंद्र सिंह तथा सक्रिय सदस्य राकेश पाल उपस्थित रहें। |
|
|