बसंतोत्सव और परिवार दिवस की शुभकामनाएं
      16 February 2024

Dr Nirupama Pandey Misra
बसंतोत्सव पर सरस्वती पूजन के साथ परिवार के बुजुर्ग जनों को सम्मानित करके परिवार दिवस १४ फरवरी २०२४ को जे पी एस इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया। इससे डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ आमंत्रित रही। उन्होंने स्कूली बच्चों के दादा,दादी,नाना नानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्कूल के संचालक श्री प्रभूशरण मिश्रा जी ने इस अवसर पर शिक्षिकाओं और मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि परिवार के बुजुर्ग जनों के सम्मान से ही परिवार का विकास संभव है।आज जब परिवार छोटे होते जा रहे हैं तो इसकी आवश्यकता और बढ़ गई है।

इस अवसर पर डा निरुपमा मिश्रा ने भी मां सरस्वती पूजन के महत्व को बताया साथ ही बुजुर्ग जनों को अपने नाती पोतों के विद्यालय में सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को अपने दादा दादी नाना नानी के अनुभव से लाभ उठाना चाहिए और बुजुर्गो को भी अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन देना चाहिए तभी एक सुखी समाज की नींव रखी जा सकती है। लगभग ४०० बच्चों और उनके शिक्षक तथा बुजुर्ग जनों ने इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में तहरीर भोज का आनंद लिया। परिवार दिवस और बसंतोत्सव के इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए संस्थापक महोदय, प्रिंसिपल और स्टाफ बधाई के पात्र हैं
Twitter