राजीव मिश्रा |
|
दिनांक १७/०२/२०२४ दिन शनिवार को दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन की प्रधान शाखा एस - ११, जी ब्लॉक, दुर्गाप्रसाद दुबे मार्ग, गुजैनी, कानपुर के पुष्पांजलि सभागार में कक्षा पी जी, एल के जी, एवं यूके जी के अभिवावको एवं संरक्षकों की मीटिंग विद्यालय की श्रीमती प्रधानाचार्या जया गौड़ एवं मदर टीचर्स के साथ सम्पन्न हुई।
वार्षिक परीक्षा से पूर्व मीटिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास से सम्बंधित था। प्रधानाचार्या जी ने अपने संवाद में नन्हे मुन्ने बच्चो के उत्तरोत्तर बौद्धिक, मानसिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक विकास पर चर्चा की। विद्यालय एवं संरक्षकों की पारस्परिक सहभागिता से बच्चों की बेहतर उन्नति कैसे हो सकती है, इस विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों एवं संरक्षकों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए गृह कार्य करवाने एवं स्वाध्याय करने के लिए कैसे प्रेरित करें विषय पर विशद चर्चा की। बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जया गौड़, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अविनाश कौर समन्वयक श्रीमती अपर्णा दुबे एवं मदर टीचर्स उपस्थित रहीं। |
|
|