वरुण सुल्तानिया कानपुर |
|
सरसौल विकासखंड के मदारी खेड़ा गांव स्थित सरकारी विद्यालय का एक हैरत अंगेज मामला प्रकाश में आया है जहां सोमवार को मिड डे मील का खाना खाकर छात्रों की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई।
मामले के विस्तार से बात करें तो मदारी खेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को अपराह्न 1:00 बजे के आसपास मिड डे मील का खाना खाने के बाद अचानक बच्चों को उल्टियां एवं पेट में दर्द चालू हो गया जिसके बाद आनन फानन में 12 बच्चों को सरसौल स्थित सीएचसी तथा चार गंभीर छात्रों को काशीराम अस्पताल ले जाया गया। छात्रों के परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रशासन की अनदेखी तथा विद्यालय की लापरवाही के कारण छात्रों को ऐसा खाना परोसा गया तथा विद्यालय के इस अपराध के लिए वह अपर अधिकारी के पास शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। |
|
|