वरुण सुल्तानिया कानपुर। |
|
शास्त्री नगर लेबर कॉलोनी का एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है जहां इलाकाई दबंगों द्वारा संबंधित आवासीय निरीक्षक के आशीर्वाद से कॉलोनी में अवैध निर्माण कार्य चरम पर प्रचलित है।
मामले की विस्तार से बात करें तो पीड़ित द्वारा अपना नाम गोपनीय रखते हुए बताया गया कि लेबर कॉलोनी शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर 373 , मकान संख्या 3 में इलाकाई दबंग राजेश भदौरिया एवं बब्बी दीक्षित द्वारा अवैध रूप से दो मंजिला निर्माण किया जा रहा है तथा अवैध रूप से मकान में छज्जा निकलवा लेने के कारण ब्लॉक नंबर 372 एवं 374 का यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं उपरोक्तों द्वारा उक्त मकान में तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी चालू कर दिया गया है जिसके कारण आस पड़ोस का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है तथा लोगों को धूप इत्यादि से वंचित रहना पड़ रहा है। पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया की बब्बी दीक्षित द्वारा अवैध रूप से लेबर कॉलोनी के मकान खरीदे बेचे जाते हैं एवं इस क्रय विक्रय पर किसी प्रकार का राजस्व भुगतान भी संबंधित विभाग को नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं उपरोक्तों का कॉलोनी में भय व्याप्त होने के कारण तथा प्रशासन में अच्छी पैठ के कारण संबंधित थाने में जानकारी के पश्चात किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग एवं संबंधित थाने के चक्कर काटने के बाद तथा कोई कार्रवाई न होने के बाद पीड़ित की आखिरी उम्मीद माननीय मुख्यमंत्री जी से है जिस कारण पीड़ित द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है। |
|
|