बैंकिंग सेक्टर तथा फाइनेंशियल मैनेजमेंट में कैरियर की सम्भावना और तैयारी विषय पर सेमिनार
      21 February 2024

राजीव मिश्रा
एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज में महाविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा "बैंकिंग सेक्टर तथा फाइनेंशियल मैनेजमेंट में कैरियर की सम्भावना और तैयारी" विषय पर दिनांक 21/02/2024 को एक सेमिनार आयोजित किया गया | कार्यक्रम में पुणे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के इंस्टीट्यूट रिलेशन एंड स्किल डेवलपमेंट मैनेजर श्री प्रतीक राज, श्री नितीश श्रीवास्तव ने छात्राओं को बैंकिंग सर्विसेज में करियर बनाने हेतु तैयारी के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की चुनौतियों से परिचित कराया|

दोनों वक्ताओं ने संवाद कौशल, भाषा का महत्व, योग्यता और तर्क, वित्तीय प्रबंधन, साक्षात्कार तैयारी और एडवांस एक्सल, आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति, पूर्ण समर्पण, कठोर परिश्रम, आत्मविश्वास को सफलता के लिए आवश्यक बताया| छात्राओं के बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर सर्विसेस से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर सेमिनार मे विशेषज्ञों द्वारा दिए गए | कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर गार्गी यादव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अतिथि वक्ताओं, छात्राओं, तथा उपस्थित शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया | छात्राओं ने सेमिनार में बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण सहभागिता की | कार्यक्रम मे प्रोफेसर निशा वर्मा, प्रोफेसर मीनाक्षी व्यास, डॉ. अनामिका, सुश्री प्रीति यादव ने सक्रिय योगदान दिया |
Twitter