Rajeev Misra |
|
दिनांक 23 फरवरी 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में संचालित Q-क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।डॉ० मुकुल चंद्रा के द्वारा लगभग 60 से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। शिविर में आये छात्र-छात्राओं का का ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की निःशुल्क जाँच हुई। डॉ०चंद्रा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, इसलिए छात्रों का स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है। Q-क्लब के अंतर्गत समय-समय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा शिविर लगवा कर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाता हैं।
शिविर में जांच करने वाले छात्रों से बात करने पर उन्होंने बताया कि Q-क्लब की यह पहल बहुत ही अच्छी है, जिसमें छात्रों का उनके शैक्षणिक संस्थान में ही निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। विभाग में होने वाले इस आयोजन से छात्रों को स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनके उपचार से सम्बंधित जानकारी सुगमता से उपलब्ध हो जाती है।स्वास्थ्य शिविर के विषय में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं Q-क्लब के निदेशक *प्रो. राकेश द्विवेदी* से पूछने पर उन्होंने बताया कि Q-क्लब का निर्माण छात्रों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत किया गया था, जिससे विश्वविद्यालय एवं समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर विशेषज्ञों द्वारा विमर्श प्रदान किया जा सके।समाज कार्य विभाग में युवाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को चिन्हित कर उनका निदान Q-क्लब द्वारा किया जाता है । स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान समाज कार्य विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।
|
|
|