वरुण सुल्तानिया कानपुर। |
|
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रत्येक माह की 27 तारीख की भांति इस बाबत भी कानपुर मंडल परिक्षेत्र में आने वाले 15 जनपदों जिनमे कानपुर नगर, कानपुर देहात,औरैया, इटावा, झांसी, ललितपुर,महोबा,उन्नाव, हमीरपुर, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, कन्नौज,जालौन, बांदा तथा चित्रकूट में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया जाएगा।
सहायक भविष्य निधि आयुक्त शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि कानपुर परिक्षेत्र से संबंधित 15 जिलों से आने वाले प्रार्थियों तथा आगंतुकों की सहूलियत के लिए मुख्यालय के आदेश पर इस पहल की शुरुआत की गई है। एपीएफसी द्वारा यह भी बताया गया कि संगठन द्वारा अपनी सेवाओं का विस्तार करने की मंशा से तथा सदस्यों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए देश के सभी जिलों में प्रत्येक माह की 27 तारीख को निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम आयोजित करने की प्रक्रिया को अमल में लाया गया है जिसके तहत फरवरी माह में आयोजित कार्यक्रम के स्थलों का विवरण निम्नवत है -
कानपुर नगर - एमपीसी मिल सिविल लाइंस कानपुर, कानपुर देहात - इटावा चकेरी हाईवे प्राइवेट लिमिटेड, उन्नाव- मेसर्स रेड टेप लिमिटेड ,दही चौक, उन्नाव, औरैया- मेसर्स जेपी इंटरनेशनल,औरैया ,जालौन - वीएसबी एजुकेशन सेंटर, उरई,जालौन, बांदा - यूपीएसआरटीसी,बांदा , चित्रकूट - नगर पालिका , चित्रकूट, इटावा - सुदिति ग्लोबल अकादमी, विचारपुर आगरा बायपास, इटावा, झांसी - मेसर्स डायमंड सीमेंट्स, मडोरा, झांसी, हमीरपुर - सरस्वती इंटर स्कूल, कुरारा,हमीरपुर, ललितपुर - मेसर्स भारत एक्सप्लोसिव्स, ललितपुर, महोबा - मेसर्स रंजू लता साहू, महोबा, फतेहपुर जी टेंडर हार्ट स्कूल,फतेहपुर, कन्नौज - शिमला कोल्ड स्टोरेज मानीमऊ,कन्नौज तथा फर्रुखाबाद - गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल,फर्रुखाबाद। |
|
|