वरुण सुल्तानिया कानपुर |
|
ब्रह्मावर्त कॉलेज, मंधना द्वारा आयोजित 4- 10 मार्च तक सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिवस का आरंभ शिविरार्थियों द्वारा बगदौधी के ग्राम पंचायत भवन में सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवायोजन के लक्ष्य गीत का वादन कर हुआ।तत्पश्चात शिविरार्थियों द्वारा भक्तिगीत,कविताएं तथा "भोजन का मत करो अपमान,करदो किसी भूखे को दान" शीर्षक धारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत शिविरार्थियों द्वारा प्रेरणादाई स्लोगनों के साथ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद समापवर्तन समारोह में शिविरार्थियों द्वारा सात दिवसों में किए गए कार्य तथा अनुभव साझा करने के बाद प्राचार्य डॉ विपित्य कटियार द्वारा शिविरार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ चंद्र किशोर शास्त्री, डॉ अमित कुमार दुबे, डॉ बप्पा अधिकारी,डॉ दिनेश कुमार गौतम, डॉ सुनीता सिंह, डॉ खुशबू सिंह,डॉ दिव्या भदोरिया,डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ बृजेश कुमार, डॉ भावना गुप्ता, डॉ सरला त्रिपाठी,डॉ शारदा त्रिपाठी,डॉ रचना सक्सेना एवं डॉ अलका कनौजिया उपस्थित रहे। |
|
|