क्राइस्ट चर्च कॉलेज में एनएसएस इकाई के द्वारा एक दिवसीय हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन...
      28 April 2024

कृतिका शर्मा
कानपुर : मुजम्मिल अहमद, दिनांक 27/04/2024 को क्राइस्ट चर्च कॉलेज में एनएसएस इकाई के द्वारा एक दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन प्राचार्य जोसेफ डेनियल के निरीक्षण में सेंट कैथरीन हॉस्पिटल के ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमे आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा ब्लड डोनेशन के साथ साथ फ्री आई चेक अप, ब्लड टेस्ट , शुगर टेस्ट , बीपी टेस्ट , फ्री हिमोग्लोबिन टेस्ट का भी इंतजाम करवाया गया

आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर की डा .एम .सी. गुप्ता तथा सेंट कैथरिन हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन , कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटिस्ट आदि डायरेक्टर डॉ अजय मल जी के द्वारा अन्य जांचे हुई जिसमे कुछ छात्र छात्राओं को मिलाकर 12 लोगों ने रक्त दान किया जिसमे , नेत्र परीक्षण में 33 , हिमोग्लोबिन में 26 लोगों ने , डेंटल में 18 , फिजिशियन में 20 , बीपी में 18 लोगों ने जांचे कराई जिसमे एनएसएस इकाई के एनएसएस हेड रितेश यादव व मानवी शुक्ला व उनकी टीम में हर्षिता , आयुष , आर्यन , कावेरी , संघशील, ऋषभ, अरबाज , इरम, आयुषी, विवेक, प्राची, दिया ,विपिन, यश ,वैष्णवी अंजली आदि शामिल रहे, उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ सुनीता वर्मा के द्वारा हुआ ।।
Twitter