मतदान में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक : दीपिका श्रीवास्तव, समन्वयक कल्याणी
      10 May 2024

कृतिका शर्मा
मतदान करना आपका अधिकार है तो मतदान के प्रति जागरूक करना आपका दायित्व भी है इसी अवधारणा के साथ आज कानपुर बार एसोसिएशन में मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर एवं कानपुर बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया एवं मतदान हेतु शपथ दिलाई गई l परिचर्चा का शुभारंभ बार अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी महामंत्री आदित्य कुमार सिंह अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष सुशील शुक्ला पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला मुस्कुराए महासचिव डॉ कामायनी शर्मा संयोजक सीमा निगम दीपिका श्रीवास्तव एवं डॉ राव विक्रम सिंह के द्वारा किया गया l
समन्वयक सीमा निगम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा मतदान सिर्फ आपका अधिकार ही नहीं बल्कि आपका सामाजिक दायित्व भी है कि दूसरों को मतदान के प्रति प्रेरित करें l
चीफ स्टैंडिंग काउंसिल अश्वनी त्रिपाठी ने मतदान का महत्व बताया l
महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने महिलाओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया l कल्याणी समन्वयक दीपिका श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण पर भी लोगों को जागरूक किया l मुस्कुराए समन्वयक डॉ राव विक्रम सिंह ने मुस्कुराए कानपुर के मुख्य उद्देश्य हैप्पीनेस को उपस्थित अधिवक्ताओं के सामने रखा l
लॉयर्स पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने कहा कि इस बार कानपुर मतदान प्रतिशत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा l पूर्व महामंत्री अधिवक्ता अनूप द्विवेदी ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर अपने सामाजिक दृष्टिकोण को लेकर कानपुर को एक नया स्वरूप देने में प्रयासरत है l अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ला ने जागरूक नागरिक के तौर पर मतदान करने का आवाहन किया l संयुक्त मंत्री प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि हमें मतदान के महत्व से जनमानस को भी जागरूक करना चाहिए और महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें l
कार्यक्रम का संयोजन सीमा निगम और संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला द्वारा किया गया l
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शशिकांत पांडे गणेश तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी रवींद्र वर्मा मनीष दीक्षित पंकज शर्मा संयुक्त मंत्री प्रीति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं सामाजिक संस्थाएं उपस्थिति रही ।।
Twitter