वरुण सुल्तानिया |
|
कानपुर व आसपास के जिलों में चौथे चरण में संपन्न हुए मतदान में अव्यवस्थाओं,नोक झोंक एवं हाई वोल्टेज ड्रामों का दौर सुबह से ही जारी रहा। इस बीच कानपुर लोकसभा में 50.81 प्रतिशत तो अकबरपुर लोकसभा में 54.82 प्रतिशत मतदान के साथ कानपुर में मतदान का महापर्व संपन्न हुआ।
कानपुर व आसपास के जिलों में संपन्न हुए मतदान के बारे में बात करें तो प्रातः 10:00 बजे अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे भाजपा से कानपुर नगर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की पत्नी का विवाद मतदान स्थल पर तैनात दरोगा से हो गया जिसके बाद भाजपा समर्थकों एवं दरोगा में हाथापाई के बाद जिला अध्यक्ष की पत्नी रोते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकलीं। वहीं दूसरी ओर मानवीय एकता की मिसाल पेश करते हुए घाटमपुर के जलाला गांव में गत दिनों हुई सेल्समैन आनंद भदौरिया की हत्या का पर्दाफाश करने में नाकाम शासन एवं प्रशासन से रुष्ट गांव के लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी में मतदान करने गई एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें महिला द्वारा सपा को वोट डालने पर भी भाजपा का चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होने का दावा किया गया। हालांकि आपका अपना अखबार स्वैच्छिक दुनिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं कानपुर में गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी वोट डालने अपने परिवार व समर्थकों के संग अनूठे अंदाज में मंजीरा बजाते हुए मतदान स्थल पर पहुंचे तो दूसरी ओर कन्नौज के सौरिख से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने मतदान स्थल पर तैनात दरोगा एवं सिपाही को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पूरे दिन वायरल होता रहा। इतना ही नहीं विभिन्न मतदान स्थलों पर कभी पेयजल की आपूर्ति न होने की तो कभी मतदान स्थल पर आए बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए व्हीलचेयर की अनुपस्थिति की शिकायतें भी दिन पर आती रहीं। इसी के साथ-साथ कानपुर के टाटमील चौराहे पर मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सिपाही की नशे में धुत जमीन पर पड़े होने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। साथ ही साथ यूपी के जौनपुर में आज अखबार के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में अज्ञात लोगों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। |
|
|