97.4 फीसदी अंकों के साथ शिखर पर रही उन्नति,यूपीएससी क्रैक करना है ख़्वाब...
      15 May 2024

कृतिका शर्मा
कौन कहता है पंखों से उड़ान होती है,मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। यह पंक्तियां तब प्रासंगिक हो उठीं जब चौक के सवाई सिंह हाता निवासी इंटर की छात्रा उन्नति मेहरोत्रा का सोमवार को 12 वीं का रिजल्ट आया।सीबीएसई बोर्ड का परिणाम आया तो उन्नति के चेहरे की मुस्कान ने उसकी मेहनत और संघर्ष की थकान को छुपा दिया।एमपी पब्लिक स्कूल श्याम नगर की छात्रा उन्नति ने 97.4 प्रतिशत अंक हांसिल कर स्कूल में टॉप किया है।अब वह ग्रेजुएशन के साथ सिविल सर्विसेस की तैयारी करेंगी।दरअसल जिन मुश्किल हालातों में उन्होंने यह उपलब्धि हांसिल की वो उन्हें एक योद्धा के रूप में स्थापित करती है।पढ़ने में मेधावी उन्नति के पिता का पिछले साल निधन हो गया। ऐसे में गहरा भावनात्मक सदमा लगने के बावजूद मां प्रिया मेहरोत्रा की गाइडेंस में और मेहनत से पढ़ाई की जिसका परिणाम रहा कि उन्नति ने विद्यालय में टॉप किया है।मां की जिम्मेदारियों में हांथ बंटाने के साथ ही लगन के साथ पढ़ाई जारी रखी।उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। बिना रुके बिना थके मेहनत ही सफलता दिलाती है।अपनी सफलता का श्रेय उन्नति ने माता और गुरुजनों को दिया।साथ ही अपनी इस उपलब्धि को पिता को समर्पित किया।उन्नति की मां प्रिया मेहरोत्रा ने नम आंखों से अपनी बिटिया की इस उड़ान को और ऊंचाई देने के इरादे से कहा कि उन्हें गर्व है और वह उन्नति को कलेक्टर बिटिया बनाने के लिए प्रेरित करती रहेंगी ।।
Twitter